AMIT LEKH

Post: अपराध को अंजाम देने की योजना में जुटे तीन अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

अपराध को अंजाम देने की योजना में जुटे तीन अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

बड़े अपराध को अंजाम को देने के लिए जुटे तीन लुटेरों को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार, कोलकात्ता के जेल से बनती थी प्लानिंग

हाजीपुर में तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। वैशाली जिला के नगर थाना की पुलिस ने हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह सभी अपराधी न्यू गंडक पुल के नीचे बसवारी के निकट किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के इरादे से जुटे हुए थे। लेकिन उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में बताया कि अपराधियों के होने की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस एवं हथसारगज ओपी प्रभारी द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। पुलिस को देख सभी अपराधी भागने लगे जिससे भागते हुए तीन अपराधी को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एक देसी पिस्तौल पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एक देसी पिस्तौल पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए अपराधी कुणाल कुमार उर्फ कुन्नू उज्जवल श्रीवास्तव उर्फ सोनू सिद्धार्थ कुमार उर्फ गोलू बताया गया है। अपराधियों से जब कराई से पूछताछ किया गया तो अपराधियों द्वारा बताया गया कि सभी निरतक सिंह पिता कुंदन प्रभात गंगा ब्रिज कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र के गिरोह के सदस्य हैं। जो गैंग लीडर है वर्तमान में कोलकाता जेल में बंद है। उसी के बना योजना के अनुसार ही लूटपाट एवं रंगदारी मांगने की घटना को अंजाम देते हैं। एक महीना पहले निरतक सिंह के कहने पर मस्जिद चौक स्थित जिम में रंगदारी मांगने को लेकर गोलीबारी की घटना किए थे। इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया कि बीते एक महीना पहले नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक स्थित जिम में 30 लाख रुपए रंगदारी मांगने और जिम में फायरिंग करने वाले 3 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता जेल में बंद निरतक सिंह के कहने पर जिम संचालक से रंगदारी मांगी गई थी और जिम में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था।

Recent Post