AMIT LEKH

Post: बिहार का सबसे बड़ा सुपारी किलर चढ़ा पटना पुलिस के हत्थे

बिहार का सबसे बड़ा सुपारी किलर चढ़ा पटना पुलिस के हत्थे

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

हत्या, लूट, डकैती सहित रंगदारी मांगने का मास्टर माइंड दानिश गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से कई हथियार सहित मोबाईल भी किया जब्त

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस को छठ पर्व के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने हथियारों की सप्लाई, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग और लुट जैसे घटनाओं में शामिल कुख्यात अपराधी दानिश उर्फ फ्रैक्चर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उसके निशानदेही पर छापेमारी कर चार पिस्टल और 28 जिंदा कारतूस जब्त किया है। हालांकि उसके गैंग के बाकी साथी भागने में कामयाब रहे। इस कार्रवाई को लेकर खांजेकला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पटना में लुट रंगदारी और हत्या की घटनाओं को अंजाम देने वाला फरार चल रहा कुख्यात अपराधी दानिश उर्फ फ्रैक्चर अपने गैंग के साथ घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटा है। जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के आदेश पर वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में खांजेकलां थानाध्यक्ष सहित विशेष टीम ने उस बताए जगह पर घेरा बंदी शुरू की। निशानदेही पर एक घर से 4 देसी पिस्टल ,28 जिंदा कारतूस ,कई मोबाइल बरामद हुआ है । वहीं इस दौरान दानिश के साथी मो नससू,, मो बिलाल मो शहजाद उर्फ नाटू, मो कैफ़ी एवं साजिद फरार हो गए। पूर्वी एसपी ने कहा कि ये हाल के गिरफ्तार सोना लुटेरा गैंग मो चांद के ग्रुप के सभी अपराधकर्मी है जो कॉन्टेक्ट लेकर हत्याओं की घटना को अंजाम देते थे।ज्ञात हो कि राजधानी में हाल के दिनो मे हत्या और रंगदारी मांगने के कई मामले पटना सिटी के थानों सहित कई अन्य थाना क्षेत्र में घटना हुई है जिसके तार इस गैंग के सदस्यों से जुड़ता नजर आ रहा है फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है ।

Recent Post