विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का प्लानिंग करने वाला हाउस अरेस्ट, सुपारी किलरों की हो रही तलाश
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बीते 27 अक्टूबर को चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमें पुलिस ने बताया कि हत्या को दो कांट्रेक्ट किलरों ने अंजाम दिया था। जिनका पहचान हो गई है। लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस ने हत्या की प्लानिंग करनेवाले को भी हाउस अरेस्ट कर उससे पूछताछ कर रही है। लेकिन पुलिस ने यह नहीं बताया कि हत्या के पीछे का असली मकसद क्या था। गया था। चूंकि अभी तक इस केस के सारे साक्ष्य यूपी से जुड़े हैं, इसलिए पुलिस हर कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन में जुटी है। हालांकि पुलिस ने हत्या का कारण और सुपारी किसने दी इसका राज नहीं खोल पाई है।बड़ा सवाल है कि अपराधी को पटना में हथियार मुहैया कराया गया या वो सड़क मार्ग से कार में जितेंद्र के साथ हथियार के साथ पहुंचे थे । फिलहाल पुलिस ने निखिल को पटना में हाउस अरेस्ट किया है जिससे पूछताछ जारी है वहीं शूटरों भूषण पंडित और नीरज गौतम फरार है जिसपर यूपी में दर्जनों हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। पटना पुलिस का दावा है मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।