विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
मुख्यमंत्री जैसा प्रोटोकॉल, छठ पूजा पर एक आईएएस अफसर (विभागीय कमिश्नर) के लिए पटना जिला के एक अधिकारी ने तोड़े सारे कायदे-कानून
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के एक विभागीय कमिश्नर को मुख्यमंत्री जैसा प्रोटोकॉल मिला है। पटना के एक जिला स्तरीय अधिकारी ने अपने बॉस को खुश करने के लिए बजाप्ता 20 से अधिक अधिकारियों – सिपाहियों को उनके घर से लेकर रास्ते और छठ पूजा घाट तक के लिए प्रतिनियुक्त कर दिया है। 6 नवंबर को पटना के जिला स्तरीय अधिकारी जिनके जिम्मे यातायात व्यवस्था, सुगम परिवहन का जिम्मा है उक्त अधिकारी ने यह कार्यालय आदेश जारी किया है। पटना के उक्त अधिकारी ने 6 नवंबर को ज्ञापन संख्या 10229 के माध्यम से पत्र जारी किया है। उसमें लिखा है कि विभागीय राज्य आयुक्त महोदय के आवास एवं छठ घाट तक सुचारू आवागमन के लिए निम्नलिखित अवर निरीक्षकों, चलंत दस्त सिपहिया एवं गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति 7 से लेकर 8 नवंबर तक की जाती है। अपने बॉस के आवास के लिए दो ### अवर निरीक्षक को प्रतिनियुक्त किया, टी पॉइंट गोलंबर पर भी दो अवर निरीक्षक, पार्किंग स्थल पर दो #### अवर निरीक्षक और दो गृह रक्षक, इसके बाद छठ घाट पर पांच ### अवर निरीक्षक, दो गृह रक्षक और चलंत दस्त सिपाही को प्रतिनियुक्त किया गया है। पटना जिले के उक्त (जिला अधिकारी) ने अपने आदेश में आगे लिखा है कि उपरोक्त सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, गृह रक्षक आपसी समन्वय स्थापित कर कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे इसके अतिरिक्त दो अवर निरीक्षक 7 नवंबर की संध्या में एस्कॉर्ट एवं दो अवर निरीक्षक 8 तारीख की प्रातः में एस्कॉर्ट आवास से छठ घाट एवं छठ घाट से आवास तक करना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में दो चलंत दस्त सिपाही तथा एक गृह रक्षक सहयोग करेंगे। सभी को निर्देश दिया जाता है की प्रतिनियुक्ति स्थल का निरीक्षण अचूक रूप से कर लें। साथ ही पत्र में एक व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर दिया गया है, जिससे समन्वय स्थापित आगे की कार्रवाई करने को कहा गया है।