AMIT LEKH

Post: भीखनाठोरी में 38 वर्षीय विकलांग ने सात वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म

भीखनाठोरी में 38 वर्षीय विकलांग ने सात वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

7 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ भीखनाठोरी मे शाम 6 बजे 38 वर्षीय विकलांग ने किया दुष्कर्म

दुष्कर्म का आरोपी नाबालिक बच्ची के पिता का दोस्त बताया जाता है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नरकटियागंज से नाबालिक
बच्ची के पिता के चार दोस्त भीखनाठोरी पिकनिक मनाने गए थे। भीखनाठोरी मे नाबालिक बच्ची के पिता सहित चार लोगों ने जमकर शराब पी थी। भीखनाठोरी से भारतीय सीमा मे प्रवेश कर विकलांग ओमप्रकाश बैठा ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया। नाबालिक द्वारा हल्ला करने पर भीखनाठोरी के लोगों ने विकलांग ओमप्रकाश बैठा व उसके दोस्त सत्येंद्र कुमार कि जमकर की पिटाई। भीखनाठोरी के लोगों ने दोनों अभियुक्तों को पिटाई कर एसएसबी को सुपुर्द कर दिया। जबकि अभियुक्त कि दो अन्य दोस्त भागने मे सफल रहे। एसएसबी ने अभियुक्तों सहित पीड़ित लड़की उसके पिता और अभियुक्तों को सहोदरा पुलिस के हवाले कर दी। सहोदरा पुलिस द्वारा गौनाहा रेफरल अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Recent Post