



अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक हुआ ज़ख़्मी, बहन के घर जा रहा था
संवाददाता तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
निचलौल, (महाराजगंज)। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत तेरह चार पुल बहुआर खुर्द के पास मोटरसाइकिल चालक अभिषेक मिश्रा पुत्र प्रेम नारायण मिश्रा।
निवासी परसा राजा दरहटा थाना कोतवाली जनपद महाराजगंज के रहने वाले युवक जो अपने बहन के घर बैठवलिया जा रहे थे कि अचानक बाइक पर नियंत्रण खोने से सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुचीं बहुआर पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह मय हमराह ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस को बुलाकर, घायल अभिषेक को उनके रिश्तेदार के साथ इलाज हेतु सीएससी निचलौल भेजा दिया। जहां घायल युवक की प्राथमिक उपचार की जा रही है।