AMIT LEKH

Post: चाकू मारकर युवक की हत्या

चाकू मारकर युवक की हत्या

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

हत्या का कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है

प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत अग्रतर विधिक कार्रवाई की जाएगी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। इस संबंध में एसडीपीओ-2 रजनीकांत ने बताया कि 14 नवंबर को समय संध्या करीब 7 बजे जगदीशपुर थाना के खलवा गहीरि मे एक युवक अब्दुल खालिक, पिता रसूल अंसारी, को उसके गाँव के ही एक युवक द्वारा चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। जिसे ईलाज हेतु जी एम सी एच अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के क्रम मे ही कल रात्रि 9 बजे उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि चाकू से हमला करने वाले आरोपी युवक को जगदीशपुर थाना द्वारा अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या का कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत अग्रतर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

“बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर हेतु प्रतिबद्ध है”

Recent Post