AMIT LEKH

Post: शराब निर्माताओं व कारोबारी के विरुद्ध चलाया गया अभियान

शराब निर्माताओं व कारोबारी के विरुद्ध चलाया गया अभियान

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

अभियान के तहत भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब किया गया नष्ट एवं 34 लीटर विदेशी शराब बरामद

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब निर्माण व भंडारन के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब विनिष्ट किया गया तथा करीब 34 लीटर विदेशी शराब भी बरामद किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ-2 ने बताया कि बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार 17 नवंबर को बैरिया थाना क्षेत्रांतर्गत लौकरिया,पोखरिया,तंधवा नंदपुर आदि अवैध शराब के हॉटस्पॉट पर डॉग स्क्वायड टीम, QRT, एवं बैरिया थाना के सभी पदाधिकारियों एवं बल के द्वारा अवैध शराब की बरामदगी हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया।

छाया : अमिट लेख

इस क्रम में लगभग 300 लीटर अर्धनिर्मित देशी चुलाई शराब विनष्ट किया गया तथा 34.9 लीटर विदेशी शराब बरामद कर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया।

“बेतिया पुलिस का अवैध शराब के विरूद्ध निरंतर आभियान जारी है”

Recent Post