![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
विजयोत्सव दिवस समारोह के अवसर पर जगदीशपुर में पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम किया झंडोत्तोलन
मौके पर मौजूद रहे स्थानीय विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया, विधायक सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक भाई दिनेश समेत गणमान्य लोग
अरुण कुमार ओझा
– अमिट लेख
जगदीशपुर, (आरा)। विजयोत्सव दिवस समारोह अवसर पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम किला परिसर में पहुंचकर झंडोत्तोलन किए।
तत्पश्चात संग्रहालय में पहुंचकर दीप प्रज्वलन किया और संग्रहालय में मौजूद मूर्ति और तस्वीरों का तन्मयता के साथ अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने वीर कुंवर सिंह के वंशजों को सम्मानित भी किया इस अवसर पर विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया, विधायक सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक भाई दिनेश, नगर पंचायत के चेयरमैन संतोष कुमार यादव, उप चेयरमैन धनपुरा देवी, वार्ड पार्षद सुनील पंडा, राजेंद्र हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ अनिल सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष भोला खान, समाजसेवी अमन इंडियन, जिलाधिकारी राजकुमार, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव, भोजपुर के डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी सीमा कुमारी, डीएसपी राजीव चंद्र सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचल अधिकारी अजय कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, नगर पंचायत जेई रोशन कुमार पांडे, प्रिंस कुमार, अन्य दलों के सामाजिक नेता एवं कार्यकर्ता, जदयू नेता विनय मिश्रा, मुखिया महेश ठाकुर, मुखिया अजय यादव, मुखिया उमेश जी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज जी, पूर्वी आयर के मुखिया समेत प्रशासनिक बल बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम ने कहा कि सरकार बाबू कुंवर सिंह के जीवनी के बारे में लोगों को बताती है सरकार के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम किए जाते हैं। आप मीडिया बंधुओं को भी इसे हाईलाइट करना चाहिए यहां पहले से बेहतर काम हुआ है और जो जरूरी होगा बेहद जल्दी पूर्ण होगा ।वहीं स्थानीय विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया ने कहा कि मैं सरकार से मांग करूंगा कि सरकार पर्यटक स्थल के रूप में घोषित करें वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा हवा हवाई पार्टी है बस केवल गिनीज बुक में नाम दर्ज करवा दिए लेकिन कुंवर सिंह के नाम कुछ नहीं किया केवल दिखावा और कुछ नहीं ।वहीं पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि अमित शाह यही से बाबू कुंवर सिंह के नाम पर विश्व रिकार्ड बनाने का काम किया लेकिन इससे अच्छा होता कि वहां के बेरोजगारों को नौकरिया देते और इस बाबू कुंवर सिंह की धरोहर को पर्यटक स्थल के रूप में घोषित करते ।यहां नशेड़ी और जुआरियों का अड्डा बन गया है लाइट नहीं रहती है मैं मांग करना चाहता हूं जिलाधिकारी महोदय और प्रशासन इस पर ध्यान दें तथा सरकार पर इस पर ध्यान दें ।