AMIT LEKH

Post: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो युवकों की दर्दनाक मौत

भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो युवकों की दर्दनाक मौत

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

परिजनों में मचा कोहराम

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के रामनगर में भीषण सड़क दुर्घटना में एक हीं परिवार के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के इलाके में कोहराम मचा है। दरअसल टीवीएस राइडर बाइक पर सवार होकर तीन युवक बारात में शामिल होनें सीरिसिया जा रहें थे इसी दौरान बेलगाम बोलेरो की ठोकर में तीनों सड़क किनारे जा गिरे लिहाजा मौके पर हीं दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरे युवक की हालत बेहद गंभीर है, रामनगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज़ के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर क़र दिया गया है। बताया जा रहा है की ओवरलोडिंग के कारण नियंत्रण खोने पर तेज़ रफ्तार बोलेरो की ठोकर लगने के कारण यह हादसा हुआ है। मृतक राहुल कुमार औऱ लड्डू कुमार हाजरा लौरिया के गोबरौरा निवासी बताये गए हैं। घटना की पुष्टि करते हुए रामनगर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डीएस आर्या नें बताया की रामनगर-नरकटियागंज मुख्य सड़क पर दिउलिया मोड़ पर बीती रात की घटना में बाइक सवार तीन युवकों में से दो युवकों की ब्रॉड देथ हो चुकी थीं जबकि तीसरे कों गंभीर हालत में 112 पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया था लिहाजा पुलिस के साथ साथ मृतकों के परिजनों कों सूचित क़र दिया गया है जबकि गंभीर हालत में तीसरे युवक कों जीएमसीएच रेफर किया गया है। बता दें कि चम्पारण में मौसम नें करवट ले लिया है औऱ सुबह शाम इलाका कोहरे कि चादर में सिमट जा रहा है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आधी रात कों कोहरे के बीच ओवर लोड बाइक सवार कि बोलेरो गाड़ी से हुई टक्कर में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें एक हीं परिवार के दो लोगों की मौत हुई है जबकि तीसरे की स्थिति अभी भी नाजुक बताई गई है।

Comments are closed.

Recent Post