AMIT LEKH

Post: बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य पथ नौरंगिया के समीप ऑटो पलटा चालक जख्मी

बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य पथ नौरंगिया के समीप ऑटो पलटा चालक जख्मी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

जल्दी से गंतब्य तक पहुंचे की होड़ में चालक गाड़ी की गति को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं जिससे ये हादसे के शिकार हो जाते हैं

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य पथ नौरंगिया के भजनीकुटी के समीप तेज रफ्तार मालवाहक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक घायल हो गया। गनीमत रही कि मालवाहक ऑटो खाली था। नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि 112 को सूचित कर दिया हूं। मौके पर उन्हें सहायता उपलब्ध कराई गई है, चालक सुरक्षित है। बतादें की बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग वीटीआर जंगल के बीच से होकर गुजरती है। जिसपर गाड़ी की गति तय मानक के अनुसार चालक को चलाने होते हैं लेकिन जल्दी से गंतब्य तक पहुंचे की होड़ में चालक गाड़ी की गति को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं जिससे ये हादसे के शिकार हो जाते हैं।

Comments are closed.

Recent Post