AMIT LEKH

Post: स्कूली बच्चों का टूर पर आना बदस्तूर जारी वीटीआर हुआ गुलजार

स्कूली बच्चों का टूर पर आना बदस्तूर जारी वीटीआर हुआ गुलजार

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकिनगर स्थित पर्यटक स्थल गुलजार हो चला है

बिहार, उत्तर प्रदेश समेत पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी बड़ी संख्या में पर्यटक वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर में स्कूली बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण पर आना बदस्तूर जारी है।  जिससे वाल्मीकिनगर स्थित पर्यटक स्थल गुलजार हो चला है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

बिहार, उत्तर प्रदेश समेत पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी बड़ी संख्या में पर्यटक वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं। उत्तरप्रदेश के कुशीनगर, पड़रौना, कसया, खड्डा सहित अन्य जगहों से पर्यटक पहुंच रहे हैं तो बेतिया, लौरिया, बगहा, रामनगर, चनपटिया, मोतिहारी, पटना, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज आदि जगहों से भी पर्यटक पहुंच रहें हैं। साठी के धर्मपुर से स्कूली बच्चों ने वीटीआर के भ्रमण के क्रम में बताया कि वाल्मीकिनगर की खूबसूरती देखकर मन विभोर हो गया है वहीं छात्रा खुर्सीदा कहती हैं कि पहाड़, नदीं, जंगल और यहां की हरियाली को देख बहुत अच्छा लग रहा है। बतादें की बिहार सरकार के स्कूली बच्चों के भ्रमण योजना के तहत देशाटन कराया जाता है।जिसके खर्च का वहन बिहार सरकार उठाती है।

Recent Post