AMIT LEKH

Post: गंडक नदी का जलस्तर सबसे निचले स्तर पर बच्चे उठा रहे हैं क्रीड़ा का लुत्फ़ 

गंडक नदी का जलस्तर सबसे निचले स्तर पर बच्चे उठा रहे हैं क्रीड़ा का लुत्फ़ 

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

हालांकि जलसंसाधन विभाग ने नदीं के ढलान पर उतड़ना दण्डनीय अपराध घोषित के बोर्ड नदी के किनारे लगाए हुए है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज के सभी फाटक खोल दिए गए है। जिस कारण गंडक नदी का जलस्तर सबसे कम स्तर पर आ गया है या यूं कहें कि स्थानीय बच्चों समेत पर्यटक भी इस मौके का लाभ उठाते हुए नारायणी गंडक नदी में उतरकर स्नान और क्रीड़ा का लुत्फ़ उठा रहे हैं। हालांकि जलसंसाधन विभाग ने नदीं के ढलान पर उतड़ना दण्डनीय अपराध घोषित के बोर्ड नदी के किनारे लगाए हुए है। इसके बावजूद लोग इस मौके का फायदा उठाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बतादें की बरसात के बाद इनदिनों गंडक बराज के मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है। इसलिए बराज के सभी फाटक खोल दिए जातें है। बतादूँ की नदी के बेड में कमर भर पानी है तो कहीं कहीं घुटने भर पानी है। इस मौके का स्थानीय और पर्यटक भी लाभ उठाकर वाल्मीकिनगर भ्रमण की यादें सहोज रहे हैं।

Leave a Reply

Recent Post