AMIT LEKH

Post: वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद

वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

एक टेंपो तथा पांच बाइक जप्त

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक बेतिया शौर्य सुमन के निर्देशानुसार दिनांक 22 नवंबर को बेतिया जिला अंतर्गत सभी थानों में अपराध नियंत्रण एवं

फोटो : मोहन सिंह

विधि व्यवस्था संधारण हेतु शाम 5:00 बजे से 8:00 तक लगातार सघन वाहन जांच सभी पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाये गये सघन वाहन जांच के दौरान बेतिया जिला अंतर्गत विभिन्न थानों के द्वारा की गई उपलब्धि निम्न प्रकार है

छाया : अमिट लेख

बरामदगी/जप्त :

(1) बिना नंबर का टेंपो जिस पर अंग्रेजी शराब लदा हुआ – 01
(2) बिना नंबर का अपाचे मोटरसाइकिल – 01
(3) शराब के साथ जप्त मोटरसाइकिल- 04
(4) कुल बरामद देसी शराब- 75.80 लीटर
(5) कुल बरामद विदेशी शराब- 183.2 लीटर
(6) शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या – 04
(7) शराब पीने में गिरफ्तार व्यक्तियों की कुल संख्या – 05
(8) वाहन चेकिंग के दौरान शमन की कुल राशि- 384000

शराब तस्करी में बिन नंबर की ऑटो ज़ब्त

“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था के संधारण में अपने सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है”

Recent Post