AMIT LEKH

Post: बेतिया एसपी ने न्यायालय में लंबित कांडों की किया समीक्षा बैठक

बेतिया एसपी ने न्यायालय में लंबित कांडों की किया समीक्षा बैठक

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक बेतिया , पश्चिम चम्पारण द्वारा उचित दिशा निर्देश दिए गए

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 23 नवंबर को पुलिस अधीक्षक बेतिया शौर्य सुमन द्वारा अपने कार्यालय में जिला के लोक अभियोजक, सभी अपर लोक अभियोजक

फोटो : मोहन सिंह

सभी विशेष लोक अभियोजक, प्रभारी अभियोजन शाखा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी के साथ माननीय न्यालाय में लंबित कांडो में त्वरित विचारण, माननीय उच्च न्यायालय, पटना के द्वारा मॉनिटरिंग किये जा रहे मामलों एवं न्यायालय से जुड़े अन्य मामलों पर बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक बेतिया , पश्चिम चम्पारण द्वारा उचित दिशा निर्देश दिए गए।

“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है”

Recent Post