AMIT LEKH

Post: डीजीपी विनय कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही अपराधियों को दे दी चेतावनी

डीजीपी विनय कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही अपराधियों को दे दी चेतावनी

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

अपराधियों की 10 दिन में करेंगे संपति अटैच

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान बिहार के डीजीपी ने बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर कई बयान दिया।उन्होंने कहा कि बिहार में स्पीडी ट्रायल में सुधार लाने की कोशिश होगी। उसके साथ ही अपराधी गैंग के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि थानों को निर्देश दिया जाएगा कि वह अपराधियों के संपत्ति के बारे में पता करें और पता करने के बाद पुलिस मुख्यालय को बताएं पुलिस मुख्यालय उनके संपत्ति को दस दिनों के अंदर अटैच करेंगी। वहीं, शराबबंदी और मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर जो भी आपको संपत्ति जिन्होंने बनाई है उनकी संपत्ति भी जप्त होंगी।
डीजीपी ने कहा कि हमारा काम अनुसंधान के साथ-साथ अपराधियों की संपत्ति जप्त करने पर होगा। इसके साथ ही कानून व्यवस्था से संबंधित जो भी मामले हैं उसमें अभियान चलाकर गिरफ्तारी होगहै। वहीं लगातार आ रहे पेपर लीक के मामले को लेकर उन्होंने कहा इस पर काफी सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी. साइबर अपराध पर उन्होंने कहा कि देश में पहला राज्य बिहार है जहां सबसे ज्यादा साइबर क्राइम के पैसे होल्ड कराया गया है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर एक संयोग है पुलिस पर अगर गोली चलेगी तो पुलिस भी इधर से कार्रवाई करती है सजा दिलाने के मामले पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर रेट कम है लेकिन अब आने वाले दिनों में इस पर राज पुलिस मुख्यालय पूरे मामले को देखेगी और अनुसंधान जल्द से जल्द हो इसको लेकर निश्चित पर दिशा निर्देश भी जारी होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नई विधिशाला का उद्घाटन हो जाएगा इस अनुसंधान में काफी सहायक हो मिलेगा।

Recent Post