AMIT LEKH

Post: स्कूल में नही थे एक भी शिक्षक, नजारा देख एस सिद्धार्थ हुए आग बबूला

स्कूल में नही थे एक भी शिक्षक, नजारा देख एस सिद्धार्थ हुए आग बबूला

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

सब्जी लाने गए थे प्रधानाचार्य स्कूल में नही थे एक भी शिक्षक

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ इन दिनों एक्शन मोड में है। प्रतिदिन प्रदेश के 10 विद्यालयों में वीडियो कॉल कर रहे है। विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाचार्य अथवा टोला सेवक में से किसी के भी मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल कर दे रहे है। इसी कड़ी में लगातार तीसरे दिन उन्होंने 10 विद्यालयों में वीडियो कॉल किया और मधुबनी के एक स्कूल की हालत देखकर भड़क गए। दरअसल, एस सिद्धार्थ ने आज शनिवार को मधुबनी जिले के एक मुसहरी क्षेत्र के स्कूल में वीडियो कॉल किया। उन्होंने विद्यालय के टोला सेवक राजबिंद राम को फोन किया और स्कूल दिखाने को कहा। पता चला कि विद्यालय में दो ही कक्षा हैं और बच्चे अभी भी बोरे पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। जानकारी ली तो पता चला कि अभी भी जिला शिक्षा कार्यालय से विद्यालय में बेंच और डेस्क उपलब्ध नहीं हुआ है। यह स्थिति जानकर एस सिद्धार्थ काफी नाराज हुए और विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति दिखाने को कहा। पता चला कि विद्यालय में 6 शिक्षक कार्यरत हैं और एक ही शिक्षक विद्यालय में नहीं है। टोला सेवक के भरोसे स्कूल चलता देख डॉ एस सिद्धार्थ काफी नाराज हुए। टोला सेवक से पूछा कि बाकी शिक्षक कहां है तो टोला सेवक ने बताया कि शिक्षक बायोमेट्रिक में जिला गए हुए है। सफल शिक्षक अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम जिला में चल रहा है और उसी ड्यूटी में है।

Recent Post