AMIT LEKH

Post: तांगा चालक कल्याण संघ ने तांगा पड़ाव के अतिक्रमण को मुक्त करने का किया मांग

तांगा चालक कल्याण संघ ने तांगा पड़ाव के अतिक्रमण को मुक्त करने का किया मांग

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि सारी समस्याओं को लेकर दिनांक 07जनवरी 2025 को राजप्रबंधक के समक्ष विशाल धरना होगा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। सी आईं टी यू से सम्बद्ध प॰ चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रिय तांगा चालक कल्याण संघ राजदेवड़ी की विस्तारित बैठक संघ के विश्रामालय में यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई।

फोटो : मोहन सिंह

यूनियन के महासचिव नीरज बरनवाल ने कहा कि यह तांगा परिसर हमें मुफ्त में नहीं मिली है यह तांगा यूनियन पहले अमरखाना यानी जो वर्तमान में विश्वामित्र मार्केट बना है उसी परिसर में थी।उस समय के जिला समाहर्ता जी. कृष्णैया, बेतिया राज प्रबंधक सत्यदेव प्रसाद तथा बेतिया के अनुमंडल पदाधिकारी रामाशंकर सिंह के द्वारा इस परिसर को दिया गया था।हमारा यूनियन पंजीकृत है जिसका पंजीयन संख्या 4012/2007 है। इस परिसर में यूनियन के द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की आदमकद प्रतिमा तथा हरे भरे पेड़ लगाए गए तथा यात्रियों के ठहरने के लिए विश्रामालय का निर्माण कराया गया, जिसकी देखभाल यूनियन लगातार करते आ रहा है। आज इसके परिसर को कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे हैं जिसकी सूचना पूर्व में दी जा चूकी है मगर आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यूनियन के संयुक्त सचिव सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि तांगा परिसर के मुहाने पर कतिपय तत्वों द्वारा ठेला, फल लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ छायादार पेड़ के नीचे कबाड़ रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके लिए हमें आंदोलन कर के इस अतिक्रमण से मुक्त करना होगा। संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि सारी समस्याओं को लेकर दिनांक 07जनवरी 2025 को राजप्रबंधक के समक्ष विशाल धरना होगा। इसके पूर्व भी राज प्रबंधक महोदय से हमारा यूनियन बार बार मांग कर रहा है कि इस परिसर को यूनियन के नाम से बंदोबस्त किया जाए, तथा परिसर को अतिक्रमण मुक्त किया जाए मगर राजप्रबंधक के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा। इन सारे ज्वलंत समस्याओं को लेकर दिनांक 7 जनवरी को राजप्रबंधक के समक्ष विशाल धरना कर अपनी मांगों को रखा जाएगा। आज की बैठक में तांगा चालक रामचंद्र साह, खुर्शीद आलम, राजदा बेगम, मंसूर मियां, डोमा राम, मो॰ मस्तान अंसारी, विश्वनाथ राम के साथ और भी तांगा चालक मौजूद थे।

Recent Post