AMIT LEKH

Post: चाकूदार अपराधियों ने रचा बेतिया में मौत का तांडव

चाकूदार अपराधियों ने रचा बेतिया में मौत का तांडव

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन दिनों के अंदर चाकू से गोद गोदकर यह तीसरी हत्या है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक और युवक की अपराधियों ने चाकू से गोद- गोदकर एवं गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन दिनों के अंदर चाकू से गोद गोदकर यह तीसरी हत्या है।

फोटो : मोहन सिंह

तीसरी हत्या के बाद इस क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है और मुफस्सिल थाना क्षेत्र आजकल अपराधियों का सेफ जोन बन गया है। मृतक की पहचान रामनगर थाना के दिउलिया निवासी सौरभ कुमार सिंह 19 वर्ष पिता विजय कुमार राव के रूप में की गई है। मृतक सौरभ अपने बहनोई बैरिया थाना के लौकरिया निवासी शिबू राव के घर आया था। वे लोग डेरा लेकर नगर थाना के सागर पोखरा स्थित रहते हैं।उसकी बहन को बच्चा पैदा हुआ है, जिसमें सौरभ अपने बहन के घर आया था। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है गुरुवार की रात अस्पताल में बहन का खाना देखकर जब वह अपने डेरा पर लौटा, तो उसी समय उसके बहनोई का भाई अनुज कुमार सिंह मोटरसाइकिल से चाय पिलाने के लिए मुहर्रम चौक पर ले गया। बताया जाता है जहां दो मोटरसाइकिल से आए चार-पांच लोगों ने उसे खदेड़ा। वहां से सौरभ और उसके बहनोई का भाई अनुज अपनी मोटरसाइकिल से हरिबाटिका चौक की ओर भागे, वहां भी हमलावरों में पीछा कर खदेड़ना शुरू किया। जिस दौरान मोटरसाइकिल से कूदकर अपनी जान बचाने हेतु सौरभ हरीवाटिका शिव मंदिर की तरफ भाग और अनुज दूसरी तरफ वहां से भाग निकला। हमलावरों में सौरभ को खदेड़ते हुए शिव मंदिर के पास पकड़ लिया और चाकू से बेरहमी से गो-गोदकर कर तथा गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या कर भाग निकले। सौरभ मेघालय में किसी सरकारी विभाग में क्लर्क का काम करता था। सूचना पाकर सुबह घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जी एम सी एच अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, सीडीपीओ-1 विवेक दीप एवं एफ एस एल टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल किया। सूत्रों के अनुसार फिलहाल सौरव के बहनोई के भाई अनुज को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।

Leave a Reply

Recent Post