AMIT LEKH

Post: सिरसिया गांव में छापेमारी के दौरान मिला कच्चा शराब का भंडार किया गया नष्ट

सिरसिया गांव में छापेमारी के दौरान मिला कच्चा शराब का भंडार किया गया नष्ट

इंडो-नेपाल ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

घर के आंगन के जमीन में छुपाकर गैलन में करीब 250 लीटर कच्चा शराब मैटेरियल बरामद किया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (इंडो-नेपाल)। बगहा के नौरंगिया थाना अंतर्गत सिरिसिया गांव में एक घर से छापेमारी के दौरान घर के आंगन के जमीन में छुपाकर रखे शराब के मैटेरियल कच्चे पास करीब 250 लीटर ड्रम में रखा मिला है। वहीं घर के अंदर से कच्ची शराब के करीब 29 लीटर शराब बरामद किया गया। नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सिरिसिया गांव निवासी तारा देवी पति तूफानी उरांव के घर मे देसी शराब बनाई जा रही है सूचना के फौरन बाद एएसआई धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में उक्त स्थल पर भेजा। घर को चारों तरफ से घेर कर छापेमारी की कार्यवाई शुरू की गई। छापेमारी के दौरान गांव के लोग इकट्ठे हो गए थे। घर के आंगन के जमीन में छुपाकर गैलन में करीब 250 लीटर कच्चा शराब मैटेरियल बरामद किया गया जिससे बहुत बदबू आ रही थी उसे उसी जगह पर विनष्ट कर दिया गया।घर के तलाशी के दौरान घर मे छुपाकर रखे गए पाउच बरामद किया गया जिसमें करीब 29.5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ। इस बीच घर की मालकिन तारा देवी फरार हो गई। बतादें की बिहार में शराब बनाने,बेचने,सेवन करने और परिवहन करने पर पूर्ण पाबन्दी है।

नोट : प्रस्तुत तस्वीर फ़ाइल फोटो है जिसका इस समाचार से कोई ताल मेल नहीं है।

Recent Post