AMIT LEKH

Post: पटना : रफ्तार का कहर, अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई मौत

पटना : रफ्तार का कहर, अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई मौत

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। पटना सिटी के शीतला मंदिर ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
अगम कुआं थाना क्षेत्र के इस ओवरब्रिज पर सुबह एक युवक बाइक से जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक सड़क पर गिर पड़ा। आनन फानन में युवक को अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नंबर BR-01DU/3350 है। पुलिस इस नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान करने में जुटी हुई है। ट्रैफिक थाना के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को नालंदा मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है।

Comments are closed.

Recent Post