विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बेगूसराय का मामला प्रेमिका को अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर प्रेमी करता था ब्लैकमेल, परेशान युवती ने फांसी का फंदा लगाकर दे दी जान
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बेगूसराय में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से तंग आकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह बात गांव में चर्चा का विषय बन गया है। पूरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव की है। मृत लड़की की पहचान समस्तीपुर जिले की रहनेवाली उजाला कुमारी के रूप में की गई है जो कि अपने मौसेरी बहन के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उजाला कुमारी को एक लड़के से मोहब्बत था। उन्होंने बताया है कि लड़का के द्वारा अश्लील फोटो और वीडियो को लेकर उसको लगातार ब्लैकमेलिंग किया जाता था। उन्होंने बताया कि उजाला कुमारी को उसके बॉयफ्रेंड के द्वारा दबाव देकर शादी करने के लिए कहा जाता था। लेकिन उजाला कुमारी हमेशा शादी करने से इंकार करती थी। लेकिन बॉयफ्रेंड के द्वारा उसे फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी। इसी से अजीज होकर उजाला कुमारी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। फिलहाल इस मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बछवारा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर बछवारा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। हालांकि उजाला कुमारी की मौत के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।