बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 16 दिसंबर 24 को पुलिस महानिदेशक बिहार पटना के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक बेतिया शौर्य सुमन के द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम, वायरलेस रूम, का निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान बेतिया जिला अंतर्गत ऑन रोड सभी गस्ती गाड़ी का जीपीएस के माध्यम से लाइव लोकेशन देखा गया साथ ही किसी भी घटना पर संबंधित गस्ती पार्टी एवं स्थानीय थाना को वायरलेस
एवं दूरभाष के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचित करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक रक्षित एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था साधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध हैं”