AMIT LEKH

Post: नगर आयुक्त पर दबाव बनाकर नाजायज लाभ के लिए बेचैन हैं कुछ पार्षद : गरिमा

नगर आयुक्त पर दबाव बनाकर नाजायज लाभ के लिए बेचैन हैं कुछ पार्षद : गरिमा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा : 

महापौर के आवास पर सम्पन्न पार्षदगण की बैठक में नगर आयुक्त के कार्य को बताया गया सराहनीय

बोलीं महापौर- बिहार नगर पालिका अधिनियम में नहीं है नगर निगम में पार्षद संघ का कोई प्रावधान

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया के आवास पर गुरुवार की शाम पार्षदगण की एक औपचारिक बैठक हुई। जिसमें महापौर ने कहा कि नगर निगम का चुनाव संपन्न होने के साथ ही नगर निगम में लगातार लुट, भ्रष्टाचार एवं लगभग 20 करोड़ रूपयों का घोटाला किया गया है। इस मामले में पूर्ववर्ती नगर आयुक्त शंभू कुमार और अन्य के विरुद्ध मामला नगर विकास एवं आवास विभाग, निगरानी विभाग तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से पीएमओ कार्यालय के साथ साथ माननीय उच्च न्यायालय तक के स्तर से जांच चल रही है। जिसमें दोषी पार्षदों पर भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने कहा कि दर्जन भर वार्ड पार्षद सफाई कर्मियों के नाम पर प्रतिमाह 80 हजार से एक लाख तक का घोटाला कर रहे थे। जिसकी जांच नए नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह द्वारा शुरू करने से घोटालेबाजों में खलबली मच गई है। नगर आयुक्त को धरना प्रदर्शन का भय दिखाकर कुछ पार्षद नाजायज लाभ लेना चाहते हैं। लाभ पूर्व में भी यही पार्षदों का गिरोह पूर्ववर्ती नगर आयुक्त शंभू कुमार के विरुद्ध भी धरना प्रदर्शन का ड्रामा कर ले चुका है। नाजायज लाभ विभागीय कार्यों में गड़बड़ी कर नगर आयुक्त पर फर्जी भुगतान का दबाव बनाया जा रहा है। वही कुछ पार्षदों द्वारा अपने सगे संबंधियों को सफाई कर्मी बना कर गलत तरीके से लाखों रुपए का प्रतिमाह भुगतान लेना चाहते हैं। सैरात एवं कौड़ी वसूली में धांधली /अवैध वसूली कर मोटी कमाई करने का खेल हो रहा है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने कहा तथाकथित संघ के लोग जनता के काम के लिए नहीं अपने मोटी कमाई के लिए है बेचैन। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने अपने आवास पर पार्षदगण के साथ की बैठक में कहा कि धरना प्रदर्शन का नाटक करने में शामिल अधिकांश पार्षदगण पर विभागीय जांच चल रही है।  मौके पर पार्षद शैलेश कुमार, दीपक राम, मनोज कुमार, जोहरा खातून, शकीला खातून,आफरीना खातून, गुड़िया देवी, रोहित कुमार सिकारिया, स्वेता कुमारी, मोहम्मद हफीज मंसूरी, प्रेमा देवी, इंद्रजीत यादव, रिंकू देवी, कुंती देवी , नजराना खातून इत्यादि पार्षदगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Post