AMIT LEKH

Post: व्यवसायी घर 30 लाख लूटे, कच्छा-बनियान में आए थे अपराधी

व्यवसायी घर 30 लाख लूटे, कच्छा-बनियान में आए थे अपराधी

रक्सौल में व्यवसायी के घर पर 30 लाख की डकैती को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है

पूरा परिवार समारोह की तैयारियों में लगा था। घर में नए कपड़े और गहनों की खरीददारी चल रही थी

दिवाकर पाण्डेय हमारे जिला न्यूज़ ब्यूरो की रिपोर्ट :

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। भारत नेपाल सीमा पर बेखौफ अपराधियों ने रक्सौल में व्यवसायी के घर पर 30 लाख की डकैती को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।

रक्सौल के नोनियाडीह पंचायत के महादेवा गांव में रविवार की देर रात डकैतों ने भीषण लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। करीब एक दर्जन की संख्या में आए डकैतों ने शहर के व्यवसायी अरुण सिंह के घर को निशाना बनाया। इसी बीच रविवार की रात सभी अपराधियों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। बताया गया कि सभी डकैत घर के मुख्य दरवाजा का गेट तोड़कर अंदर घुसे थे। फिर घरवालों को बंधक बनाकर जेवर व नकदी समेत करीब 30 लाख की संपत्ति लूट ली। फिर सभी फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि सभी डकैत कच्छा-बनियान में थे। मुंह बांधे हुए थे और नेपाली भाषा में बात कर रहे थे। अरुण सिंह बिजली के सामान का कारोबार करते हैं। अगले महीने उनके घर पर उपनयन संस्कार है। पूरा परिवार समारोह की तैयारियों में लगा था। घर में नए कपड़े और गहनों की खरीददारी चल रही थी। कुछ रिश्तेदार भी पहुंच चुके थे। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा है।

Comments are closed.

Recent Post