![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
दोनों वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे प्लानिंग
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। हाजीपुर हरलोचनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सीएसपी संचालक से लूट के मामले में घटना में शामिल दो अपराधी को रुपए और लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी वैशाली एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को दिया है। उन्होंने कहा कि बीते 20 दिसंबर को पातेपुर थाना क्षेत्र के खेसराही निवासी चंचल कुमार जो की हरलोचनपुर सुक्की में सेन्ट्रल बैंक का सीएसपी संचालक का कार्य करते है। उनसे हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के हरिहरनाथ बाबा स्थान के करीब एक मोटरसाइकिल सवार अपराधकर्मियों द्वारा सीएसपी आने के क्रम में 70 हजार रूपये एवं लैपटॉप लूट लेने की घटना प्रतिवेदित हुई थी। जिसमें हरलोचनपुर थाने में केस दर्ज किया गया था। घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक वैशाली के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें जिला आसूचना इकाई की टीम एवं हरलोचनपुर थाना पुलिस को शामिल किया गया। उक्त गठित टीम के द्वारा छापेमारी के क्रम में लूट में शामिल दो आरोपी सुभाष सहनी, संजीत सहनी को गिरफ्तार किया गया एवं इनके पास से लूटी गई राशि में से 20 हजार रूपये एवं लूटी गई लैपटॉप को बरामद कर लिया गया।गिरफ्तार बदमाशों के द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि इनके द्वारा उक्त घटना में 50 हजार रुपए एवं लैपटॉप लूटी गई थी तथा इनके द्वारा निकट भविष्य में अन्य किसी बडी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे। घटना में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।