विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
ट्रैफिक एसपी ने दिया अभियान चलाने का निर्देश
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। राजधानी में निजी गाड़ियों में सरकारी नेम प्लेट लगाकर घूमनेवालों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बात की जानकारी पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने दी है है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि क्रिसमस के दिन सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए लगभग 50 वाहनों के ऑन द स्पॉट चालान काटे और सामान की राशि वसूली है आरोपियों पर fir दर्ज कार्यवाही की गई है। जिसमें ड्रिंक एंड ड्राइव करने मामले में कार्रवाई की गई है। पटना ट्रैफिस एसपी ने कहा कि पटना में यह देखा जा रहा है कि कई लोगों द्वारा निजी वाहनों में भारत सरकार, बिहार सरकार और पुलिस का नेम प्लेट इस्तेमाल किया जाता है। जो कानूनन गलत है और इसमें प्राथमिकी का भी प्रावधान है। ऐसे नेम प्लेट का इस्तेमाल उन्हीं गाड़ियों में किया जा सकता है, जिन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है। क्रिसमस के दिन पुलिस चेकिंग के दौरान ऐसे छह निजी गाड़ियों को पकड़ा गया, जो सरकारी नेम प्लेट का प्रयोग कर रहे थे। पहले उन गाड़ियों के बारे में पता किया गया, फिर उन पर कार्रवाई की गई है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि 2 दिन में यातायात नियमों के उल्लंघन करने मामले को लेकर आई ट्रिपल सी द्वारा लगाया गया कमरे मदद से कल 2400 वाहनों से 28 लाख सामान की राशि वसूली गई है। बहरहाल परीक्षा दिन को देखते हुए चलाए गए अभियान के तहत गोपाल कुमार नालंदा निवासी, नीरज कुमार नालंदा, कुंदन कुमार नालंदा ,अमरनाथ कुमार सारण, अनिल कुमार सारण और अनिल कुमार पटना निवासी को यातायात नियमों की धज्जियां उड़ानें पर गिरफ्तार किया गया है।