विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
प्रगति यात्रा पर शिवहर और सीतामढ़ी पहुंचे,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों जिला को दिये करोड़ों की सौगात
सीतामढ़ी जिला के रीगा चीनी मिल के पेराई सत्र का किये शुभारंभ
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से ही प्रगति यात्रा पर है। इसी क्रम में आज वे शिवहर और सीतामढ़ी पहुंचे और दोनों जिलों को करोड़ों की सौगात दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शिवहर में 187 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल देखने को मिला। इसके बाद मुख्यमंत्री सीतामढ़ी भी पहुंचे, जहां उन्होंने रीगा चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डुमरा प्रखंड के मनियारी गांव स्थित सतुवानी पोखर के पास विभिन्न विभागों के करोड़ों के कार्यों का शुभारंभ किया। आपको बता दें कि सीएम नीतीश दोनों जिलों का क्षेत्र भ्रमण करने के साथ-साथ विकास योजनओं की स्थिति भी जान रहे हैं और लोगों की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चीनी मिल प्रबंधन और गन्ना किसानों से भी बात की है। साथ ही मनियारी गांव जाकर जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत विकसित तालाब और ध्यानकेन्द्र और ओपन जिम का भी लोकार्पण किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीतामढ़ी समाहरणालय में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक किये। इसके बाद वे साढ़े तीन बजे पटना लौट आएंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से ही प्रगति यात्रा पर हैं। पहले दिन उन्होंने बेतिया तो दूसरे दिन मोतिहारी के दौरे पर थे। आज वे शिवहर के साथ-साथ सीतामढ़ी के दौरे पर हैं।