AMIT LEKH

Post: लौरिया में 1 ही फ़ोटो के सहारे मनरेगा में दर्ज की जा रही फर्जी हाजरी

लौरिया में 1 ही फ़ोटो के सहारे मनरेगा में दर्ज की जा रही फर्जी हाजरी

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

कई ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन हाजिरी में लगे मजदूरों की एक ही फोटो तीन दिनों से लगातार अपलोड कर हाजिरी दर्ज कराई जा रही हैं

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया प्रखंड में मनरेगा योजना में मजदूरों की ऑन लाइन हाजिरी के दौरान बड़े पैमाने पर मनमानी बरती जा रही है।

फोटो : मोहन सिंह

आपसी साठगांठ के चलते कई ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन हाजिरी में लगे मजदूरों की एक ही फोटो तीन दिनों से लगातार अपलोड कर हाजिरी दर्ज कराई जा रही हैं। इतना ही नहीं बताया जाता है कि कागजों में फर्जी कर भुगतान भी किया जा रहा है।

1 ही पुरानी फोटो को तीन दिन से किया जा रहा अपलोड :

मामला लौरिया प्रखंड के मठिया पंचायत का है। पंचायत में मनरेगा योजना से”लक्ष्मण प्रसाद के खेत से ध्रुप यादव के खेत तक सरेही पईन सफाई कार्य”में 64 मजदूरों का मस्टर रॉल चल रहा है।

छाया : अमिट लेख

दिनांक 24/12/24 को बिना कुदाल और टोकरी के खड़े कुछ लोगों की जो फोटो मस्टर रोल में अपलोड की गई थी फिर वही फोटो को लगातार 25/12/24 और 26/12/24 को भी अपलोड करके कार्य दिखाया जा रहा था। वही फोटो में भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि फोटो पुरानी है।वहीं विश्वसनीय सूत्र बतातें है कि ऑनलाइन हाजिरी में यह खेल मनरेगाकर्मी की मिली भगत से चल रहा है।वही इस संबंध में मनरेगा पीओ से दुरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया।

Recent Post