ओवरब्रिज का गर्डर चढ़ाने के लिए 25 अप्रैल को साढ़े चार घंटे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा
✍️ जिला न्यूज़ ब्यूरो, दिवाकर पाण्डेय
मोतिहारी, (अमिट लेख)। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के सराय स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का गर्डर चढ़ाने के लिए 25 अप्रैल को साढ़े चार घंटे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके लिए मंगलवार सुबह 06.25 बजे से 10.55 बजे तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा। ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल किया गया है। यह जानकारी रविवार को पूर्व मध्य रेल के जन संपर्क अधिकारी की ओर से दी गई। ब्लॉक के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस 13226 दानापुर- जयनगर दानापुर से 155 मिनट विलंब से चलेगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस 15556 मोतिहारी- पाटलिपुत्र मोतिहारी से 165 मिनट विलंब से चलेगी। सवारी गाड़ी 05253 मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र स्पेशल मुजफ्फरपुर से 110 मिनट विलंब से चलेगी। 24 अप्रैल को ग्वालियर से खुलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस रास्ते में 145 मिनट देरी से चलेगी। इसी दिन हटिया से खुलने वाली 15027 हटिया- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 100 मिनट देर से आएगी। 25 अप्रैल को जयनगर से खुलने वाली 04651 जयनगर- अमृतसर स्पेशल रास्ते में 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा- नई दिल्ली क्लोन स्पेशल रास्ते में 70 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। बरौनी से खुलने वाली 02563 बरौनी- नई दिल्ली क्लोन स्पेशल रास्ते में 45 मिनट नियंत्रित होगी। 15202 नरकटियागंज- पाटलिपुत्र इंटरसिटी रास्ते में 80 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। रक्सौल से खुलने वाली 15515 रक्सौल- दानापुर इंटरसिटी रास्ते में 25 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। जयनगर से खुलने वाली 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस रास्ते में 50 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।