बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मझौलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत नदी किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से उस इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुद्धवार की शाम मझौलिया थाना के गढ़वा गांव के पास सिख रहना नदी के किनारे एक 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच अस्पताल बेतिया भेज दिया। सूचना पाकर पहुंचे बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने घटनास्थल का मुआयना किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही घटनास्थल की जांच हेतु एफ एस एल टीम तथा डॉग स्क्वाड टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच करने का निर्देश दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस दौरान सीडीपीओ-2 भी मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकती है।