बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
छात्रों को गुणवतापूर्ण खाना, पानी, स्वास्थ्य जांच सहित अन्य सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराने का निर्दे
कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को 24 घंटे के अंदर चापाकल को दुरूस्त कराने का निर्देश
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज विपिन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में अवस्थित डॉ. अम्बेडकर कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने छात्रों से बातचीत कर उनसे पठन-पाठन एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप बेहतर तरीके से छात्रवास का संचालन कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवतापूर्ण खाना, पानी, स्वास्थ्य जांच सहित अन्य सुविधाएं ससमय मिले, इस हेतु विशेष ध्यान दिया जाय। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने छात्रावास की साफ-सफाई, मेस संचालन एवं अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया। छात्रावास परिसर में अवस्थित खराब चापाकल को 24 घंटे के अंदर दुरूस्त करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पीएचईओ को दिया गया। इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी, मो0 असलम अली, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, नवनीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।