बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा ‘
मृतक की पहचान कसिमुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू मियां के पुत्र साहिल आलम के रूप में हुई है
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। शुक्रवार की शाम मनेर थाना क्षेत्र में ग्यासपुर पंचायत के अहियापुर गांव में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कसिमुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू मियां के पुत्र साहिल आलम के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक साहिल अपने ही अहियापुर गांव के कुछ युवक के साथ बगीचा में बैठकबाजी कर रहा था। इसी क्रम में उसे गोली लग गई। साथ में मौजूद युवकों ने साहिल को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेर के बाद बिहटा स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल में ले गए। जहाँ युवक की मृत्यु होने के बाद साथ मे रहे लड़के अस्पताल से फरार हो गए। घटना के संबंध में दानापुर डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि अहियापुर गांव के साहिल आलम की गोली लगने से मौत हो गई है। अस्पताल ले जाने वाले लड़कों ने साहिल की पिता को सूचना दी कि बिजली का करेंट लग गया है,लेकिन जब मृतक के पिता अस्पताल आये तो गोली लगने से मौत की सूचना मिली। पुलिस इसे एक्सिडेंटल फायर से मौत मान रही है। पुलिस का तर्क है कि यदि गोली मारी जाती तो साथ मे रहने वाले उसे ईलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाते,बल्कि घटना स्थल पर ही छोड़कर भाग जाते। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस की एक टीम अहियापुर गांव में छापेमारी भी कर रही है। पुलिस को साथ मे रहने वाले लड़कों का नाम मिल गया है।