विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बोले तेज़स्वी : बच्चों की आंखों में आंसू है, नीतीश कुमार का कलेजा नहीं पसीझता
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज को लेकर तेजस्वी यादव बेहद गुस्से में नजर आए। छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही है अस्पताल में भर्ती हैं आंसू दिख रहे हैं। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री को इसको लेकर कोई दुख नहीं है। कोई मंत्री उनके आंसूओं को रोकने के लिए नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी अपनी गलती मानने से इनकार कर रहा है। अगर एक सेंटर का परीक्षा रद्द किया तो बाकी सेंटर की परीक्षा रद्द क्यों नहीं की गई। आखिर एक सेंटर की परीक्षा में गड़बड़ी कैसे हुई, गड़बड़ी होने पर कितने अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। आखिर नार्मलाइजेशन वाला नियम लागू कर दिया गया। तेजस्वी ने कहा कि मैंने बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर दो बार नेता प्रतिपक्ष के नाते मुख्यमंत्री को लेटर लिखा, लेकिन मेरे लेटर का अब तक जवाब नहीं दिया गया। नीतीश कुमार न तो सदन में जवाब देते हैं और न सदन के बाहर। समझ नहीं आ रहा है कि बिहार में सरकार चला कौन रहा है। अब तो इस पर बहस होनी चाहिए इस पर चर्चा होनी चाहिए, नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को लेकर कहा कि उन्होंने जो देश के लिए बहुत कुछ किया है। देश के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की, फिर चाहे वह आईटीआर, मनरेगा हो। वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने जो किया था, वह किसी से छिपी नहीं है। कल उनके निधन की खबर मिली तो हमारा पूरा इस पर दुखी था। हमलोग उनके परिवार के साथ खड़े हैं।