AMIT LEKH

Post: घंटी बजाओ अभियान द्वारा जागरूक किया गया

घंटी बजाओ अभियान द्वारा जागरूक किया गया

यह कार्यक्रम लिलियन फाउंडेशन नीदरलैंड के सहयोग से जन विकास समिति और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के दिशा-निर्देशन में किया गया

✍️ न्यूज़ ब्यूरो, तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

निचलौल, (महराजगंज)। जनपद के निचलौल ब्लॉक अंतर्गत के दो विद्यालय राहुल सांकृत्यायन शिक्षण संस्थान रेंगहिया और पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्रार्थमिक विधालय शीतलापुर खेसरहा में घंटी बजाओ अभियान (We Ring the Bell) किया गया।

जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन के साथ स्वागत हो और सभी बच्चे चाहे वह दिव्यांग ही क्यों न हो अपने पास के स्कूल में पढ़े।

यह कार्यक्रम लिलियन फाउंडेशन नीदरलैंड के सहयोग से जन विकास समिति और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के दिशा-निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम समन्वयक बालमुकुंद पाण्डेय ने बताया कि निचलौल ब्लाक के 21 ग्राम पंचायत में बच्चों एवं अभिभावक को जागरूक किया जा रहा है कि नया सत्र शुरू हो गया है, बच्चों का नामांकन कराएं एवं नियमित रूप से विधालय भेजें।

पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने सभी बच्चों से आग्रह किया कि अगर आपके घर के आस पास कोई बच्चे सामान्य या दिव्यांग मिले तो उन्हें समझाते हुए स्कूल में दाखिला अवश्य ही कराएं। इस अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के शिव कुमार, रामनगीना, अमित कुमार, प्रार्थमिक विधालय शीतलापुर खेसरहा के प्रधानाचार्य परवेज अख्तर, राहुल सांकृत्यायन शिक्षण संस्थान रेगहिया के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता,रियाज अली, रियाजउद्दीन, अम्बिका गुप्ता, प्रीति सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।

Recent Post