विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बिहार आई पीएस काम्या मिश्रा का कहां किया गया ट्रांसफर, कब तक आएंगी छुट्टी से वापस विस्तृत खबर
दरभंगा के ग्रामीण एसपी रहते हुए अचानक काम्या मिश्रा ने बीते अगस्त महीने में भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दिया था
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। नए साल आने से पहले आखिरी हफ्ते बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। कुल 26 आईपीएस का ट्रांसफर हुआ है। इस ट्रांसफर-पोस्टिंग में बिहार की तेज तर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा को लेकर बड़ी खबर है। काम्या मिश्रा जो 27 अगस्त से 180 दिनों की लंबी छुट्टी पर है। उन्हें वेटिंग फॉर पोस्टिंग खातिर पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि दरभंगा के ग्रामीण एसपी रहते हुए अचानक काम्या मिश्रा ने बीते अगस्त महीने में भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दिया था। पर सरकार ने उनके इस्तीफे को स्वीकृति नहीं दिया और उन्हें 180 दिनों की छुट्टी पर भेज दिया था। अभी तक काम्या मिश्रा की 180 दिन वाली छुट्टी पूरी नहीं हुई है। इस ट्रांसफर-पोस्टिंग में दरभंगा के ग्रामीण एसपी आलोक को बनाया गया है। आईपीएस आलोक 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी है। गौरतलब है कि 22 वर्ष की उम्र में ही काम्या मिश्रा ने वर्ष 2019 में पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर हिमाचल प्रदेश आईपीएस कैडर प्राप्त किया था। 2021 में बिहार कैडर में स्थानांतरण करा लिया था। काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज दीक्षित 2021 बैच के आईपीएस ऑफिसर है। फिलहाल गोपालगंज में एसपी के पद पर तैनात है। काम्या स्कूल टाइम से ही होनहार रही है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 98.6 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था। वह अपने प्रदेश में नंबर-1, रीजनल टॉपर बनी थी। उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज में एडमिशन लिया और ग्रेजुएट हुईं। काम्या ने डीयू से ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान ही अपना लक्ष्य तय कर लिया था। श्योर थीं कि उन्हें UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास करनी है। इसकी तैयारी भी उन्होंने ग्रेजुएशन के समय से ही शुरू कर दी थी। दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में शुमार यूपीएससी क्रैक करने में लोगों को कई अटेंप्ट्स लग जाते है। गिने चुने लोग ही पहली बार में सफल हो पाते है। काम्या भी उन्हीं में से एक थी। काम्या ने 2019 में पहले अटेंप्ट में यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम क्लीयर कर लिया था। 172वीं रैंक के साथ। यूपीएससी में 172 रैंक होने के कारण काम्या का सेलेक्शन इंडियन पुलिस सर्विस में हो गया। ट्रेनिंग के बाद काम्या की पहली पोस्टिंग हिमाचल कैडर में हुई थी, लेकिन बाद में उन्हें बिहार में पोस्टिंग दे दी गई थी। अभी जब उन्होंने इस्तीफा दिया, वह दरभंगा जिले में ग्रामीण एसपी के पद पर कार्यरत थी। काम्या के पति अवधेश सरोज दीक्षित भी आईपीएस है। IPS अवधेश सरोज दीक्षित भी उतने ही होनहार है। वह आईआईटी बॉम्बे ग्रेजुएट रह चुके है। फिलहाल अवधेश की पोस्टिंग भी बिहार में ही है। दोनों की शादी 2021 में उदयपुर में हुई थी काम्या मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली है रिपोर्ट के अनुसार, वह एक बड़े बिजनेसमैन की इकलौती संतान है।