बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
जिला स्तर पर भुगतान कार्यालय बनाने की मांग
सहारा भुगतान संघर्ष मोर्चा का राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुईं बैठक
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। सहारा भुगतान संघर्ष मोर्चा का 5 जनवरी को आई.एम.ए. हॉल पटना में आयोजित राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर आईटीआई मुहल्ला में चनपटिया से जमाकर्ता और सहारा कार्यकर्ता महम्द नसीम अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए नसीम अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार देश के 13 करोड़ निवेशकों व 12 लाख सहारा कार्यकर्ताओं को सरकार-सेबी-सुप्रिम कोर्ट व सहारा दया का पात्र बना कर खैरात स्वरूप कुछ देने का नाटक सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए कर रही है। संसद में खड़े होकर वित्तमंत्री ये दिखाने का ढ़ोंग कर रही हैं कि बस निवेशक अपना कागज दे और सरकार पैसा लेकर बैठी है है। देने को। सहारा श्री की रहस्यमयी मौत के बाद उस कंपनी के कौन उत्तराधिकारी है ये अब तक कुछ साफ नहीं हुआ। देश के सबसे कमजोर निवेशकों के करोड़ों रूपये की यह एक ऐसी आंखों देखी लूट है जिसमें निवेशक बारी-बारी से मरते रहे और कंपनी के मालिक हजारो करोड़ की शादी करते रहे। जिसमें क्या राजनेता, क्या नौकरशाह, क्या न्यायपालिका के लोग, क्या बॉलीवुड सबके सब गरीब निवेशकों के पैसों के कालिन पर थिरकते नजर आये। बेतिया से सहारा कार्यकर्ता ठाकुर राऊत ने कहा कि सरकार के उदासीनता के कारण अबतक 5 हजार से ज्यादा निवेशक व कार्यकर्ता पैसे का इंतजार करते-करते मर गए लेकिन देश के सत्ता में बैठी सरकारों को इन मौतों पर भी रहम नहीं आया। सहारा कार्यकर्ता मोहन महतों ने कहा कि सहारा श्री सुब्रत राय ने जिस सहारा परिवार के तिलस्म को रचा उसमें देश के 14 लाख सहारा कार्यकर्ता के परिवार अपनी बर्बादी की तरफ हंसते हुए उस तिलस्म में फंस गये। कंपनी की बुनियाद ही फ्रॉड करना था और वो 50 साल आगे की प्लानिंग के साथ आगे बढ़ रही थी। एमबार्गो की बात कह कंपनी ने 12 साल अपने ही सहारा परिवार के कार्यकर्ताओं के आंखों में धूल झोंकने का काम करती रही। उपस्थित सभी सहारा कार्यकर्ता और जमाकर्ताओं ने कहा कि हमें हर हाल में अपने गाढ़ी मेहतन की कमाई को वापस लेने के लिए लड़ना ही होगा और इसी लड़ाई को पूरे बिहार स्तर पर संगठित करने के लिए हमने पटना में सहारा भुगतान सम्मेलन का आयोजन किया है। इस आयोजन की सफलता आप निवेशक व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के लिए आह्वान किया और कहा कि 5 जनवरी 2025 को पूरा पटना सहारा के निवेशकों व कार्यकर्ताओं से पाट देंगे। इस मौका पर मझौलिया से राजकुमार राय, राकेश पाण्डेय, बेतिया से साहेब खांन, शशि रंजन पटेल आदि लोगों ने भी बैठक को सम्बोधित किया।