AMIT LEKH

Post: मोतिहारी में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर हुआ खराब

मोतिहारी में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर हुआ खराब

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

सड़क मार्ग से पटना रवाना हुए मंत्री और उप मुख्यमंत्री चौधरी 

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के चम्पारण में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर अचानक खराब हो गया। काफी कोशिश के बाद जब हेलिकॉप्टर ठीक नहीं हुआ तो जिला प्रशासन ने आनन-फानन में गाड़ी की व्यवस्था की। जिसके बाद सम्राट चौधरी सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए। दरअसल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री संतोष सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोतिहारी के घोड़ासहन पहुंचे थे। कार्यक्रम को खत्म करने के बाद जब दोनों मंत्री पटना रवाना होने के लिए हेलिकॉप्टर पर सवार हुए। हेलिकॉप्टर ने जवाब दे दिया। पहले तो हेलिकॉप्टर को ठीक करने की कोशिश की गई लेकिन जब वह ठीक नहीं हुआ तो डिप्टी सीएम और मंत्री सड़क मार्ग से पटना रवाना हो गए।

Comments are closed.

Recent Post