AMIT LEKH

Post: नये डीआईजी हरि किशोर राय ने चम्पारण रेंज का पदभार ग्रहण किया

नये डीआईजी हरि किशोर राय ने चम्पारण रेंज का पदभार ग्रहण किया

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

अपराधी इनके नाम से खौफ तो खाते ही हैं, वहीं भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों के चेहरे पर हवाइयाँ उड़ती देखी जा सकती है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 2011 बैच के आईपीएस हरि किशोर राय ने पहली बार चंपारण रेंज के नए डीआईजी के रूप में  कार्यभार संभाल लिया है। वे अपनी ईमानदारी और बेबाक छवि के लिए मशहूर हैं ही वे एक योग्य एवं कर्मठ पुलिस पदाधिकारी के रूप में भी जाने जाते हैं। अपराधी इनके नाम से खौफ तो खाते ही हैं, वहीं भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों के चेहरे पर हवाइयाँ उड़ती देखी जा सकती है। आम लोगों की शिकायतें सुनकर उसपर सख्त कार्रवाई करना इनकी खास पहचान है। इसके पहले वे वैशाली जिले में वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे।

Leave a Reply

Recent Post