कार्यालय ब्यूरो पटना पूजा शर्मा की रिपोर्ट :
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन द्वारा प्रकृति और तीसरी शक्ति की चर्चा की गई
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
पूजा शर्मा
– अमिट लेख
औरंगाबाद, (ए.एल.न्यूज़)। नूतन वर्ष के मौके पर पंचमुखी हनुमान मंदिर टाउन स्कूल औरंगाबाद परिसर में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ लोकप्रिय कलाकार एवं भजन गायक डी. आनंद ने वैदिक मंत्र से किया। शाकाहार पर बल दिया गया, और बताया गया कि नूतन वर्ष के जश्न का मतलब अश्लीलता का प्रदर्शन और मद्यपान नहीं है। ईसाई नव वर्ष का आरंभ 1 जनवरी से होता है । हम सभी सत्य मार्ग पर चलने की कोशिश करें। सत्य की संगति ही सत्संग है। हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए हनुमान जी की महिमा बताई गई। मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन द्वारा प्रकृति और तीसरी शक्ति की चर्चा की गई। स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के साथ-साथ समाज को नई दिशा देना है।
हर कोई ऐसा प्रयास करे जिससे हमारा देश गौरवान्वित हो। बताते चलें कि संस्था द्वारा औरंगाबाद में भी दिव्यांग जनों को दरिद्र नारायण भोज द्वारा लाभान्वित कराया जा रहा है। महाप्रसाद एवं इस कार्यक्रम के आयोजन में संतोष कुमार पासवान, बिरजा यादव, एवं समाजसेवी भाई रमेश यादव की भूमिका सराहनीय रही। स्वरांजलि सेवा संस्थान के सौजन्य से आगत अतिथियों को धार्मिक पुस्तक प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर परशुराम यादव ,वार्ड प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, शिक्षक अनिल यादव, लालू यादव, बबलू सिंह एवं महेंद्र शर्मा की भूमिका सराहनीय रही। हनुमान जी की आरती के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। स्वरांजलि सेवा संस्थान के सामाजिक कार्यक्रमों में विशेष सहभागिता निभाने हेतु फौजी विद्यासागर राणा, वर्ल्ड मीडिया विजन के राजेश गुप्ता, विद्यादित्य सिन्हा उर्फ संजू भैया, नवरत्न प्रसाद, एवं पीडीएस के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, के प्रति आभार प्रकट किया गया।