AMIT LEKH

Post: गुंडा पंजी में अंकित ब्यक्तियों का हुआ परेड

गुंडा पंजी में अंकित ब्यक्तियों का हुआ परेड

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा : 

शिकारपुर थाना के गुंडा पंजी में अंकित विभिन्न शीर्ष के गुंडा तत्वों( व्यक्तियों) को थाना पर बुलाकर परेड के माध्यम से पढ़ाया शिष्टता का पाठ 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 3 जनवरी 25 को शिकारपुर थाना परिसर में निर्देशानुसार शिकारपुर थाना के गुंडा पंजी में अंकित विभिन्न शीर्ष के गुंडा तत्वों( व्यक्तियों) को थाना पर बुलाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज एवं पु.नि. सह थानाध्यक्ष शिकारपुर के समक्ष परेड का आयोजन किया गया। परेड में सभी को समाज के मुख्य धारा में जुड़ने एवं कभी भी विधि विरुद्ध कार्य नहीं करने का सलाह दिया गया।

“बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर”

Leave a Reply

Recent Post