AMIT LEKH

Post: जिले के 2600 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजन

जिले के 2600 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजन

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

महिला संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर जीविका कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

महिला संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रणनीति तैयार

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महिला संवाद कार्यक्रम की कार्यनीति तैयार महिला संवाद कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी जीविका कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सी.एम.टी. सी बगहा-2 में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक आर.के. निखिल की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में जीविका के सभी महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत 15 जनवरी 2025 से होगा और जिले के 2600 ग्राम संगठनों में इसका आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों में प्रत्येक ग्राम संगठन सूचना तकनीक से लैस मोबाइल वैन के द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और संवाद कार्यकम में उपस्थित महिलायें अपनी समस्याओं आशाओं, सुझावों और आकांक्षाओं पर चर्चा करेंगी और महिलाओं से प्रश्न पूछ कर जानकारी ली जाएगी और सभी सूचनाओं को संग्रहित किया जाएगा। एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक ने जानकारी दी की महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराने एवं महिलाओं को अपने गाँव या टोले की समस्याओं और आकांक्षाओं को चिन्हित कर विकास की कार्ययोजना के सूत्रीकरण का अवसर प्रदान करने हेतु प्रत्येक प्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किये गए कार्यों की उपलब्धि एवं योजनाओं की जानकारी फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी। साथ ही उन लाभुकों द्वारा अनुभव साझा भी किया जाएगा जिन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को सशक्त बनाया है। साथ ही साथ उन्होंने बताया की अगले एक सप्ताह के अंदर सभी जीविका के केडर और संबंधित विभाग के कर्मियों को भी प्रशिक्षित कर दिया जाएगा. कार्यकम के अंत में बगहा-2 के प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक रितेश कुमार ने सभी अतिथियों का कार्यशाला को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Recent Post