AMIT LEKH

Post: DYFI पश्चिम चंपारण जिला कमेटी की बैठक

DYFI पश्चिम चंपारण जिला कमेटी की बैठक

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

बैठक में जिला मंत्री संजीव राव ने सदस्यता एवं आंदोलन पर विस्तार पूर्वक अपनी बातों को रखा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी की बैठक म॰ सहीम की अध्यक्षता में हनुमत नगर स्थित सुशील श्रीवास्तव के घर पर सम्पन्न हुई। बैठक में जिला मंत्री संजीव राव ने सदस्यता एवं आंदोलन पर विस्तार पूर्वक अपनी बातों को रखा। श्री राव ने कहा कि पटना के अंदर इस कंपकंपाती ठंड में हमारे छात्र, नौजवान साथी धरना पर बैठे हुए हैं बिहार की डबल इंजन की सरकार पिछले दिनों शांति पूर्वक चल रहे धरना पर अपने प्रशासन के द्वारा ठंडे पानी की बौछार तथा लाठियों से बर्बरता पूर्वक प्रहार करया, जिससे दर्जनों छात्र जख्मी हो गए तथा उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया। प॰ चम्पारण डी वाई एफ आई इसकी तीब्र भर्त्सना करती है तथा प॰ चम्पारण में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करती है। बैठक में निम्नलिखित फैसले लिया गया (1) सदस्यता नवीकरण की समय-सीमा दस दिन की होगी।अधकट्टी सहीत 15 जनवरी 25को रसीद जमा कर देना है। (2) बीपीएससी परीक्षा में प्रश्न लिक के खिलाफ 6 जनवरी 25 को 2 बजे दिन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन (3) 9 जनवरी 25 को धरना प्रदर्शन या प्रतिरोध मार्च किया जाएगा। (4) शहीद-ए-आजम भगत सिंह शहादत दिवस के मौके पर जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष नीरज बरनवाल तथा पूर्व संयोजक शंकर कुमार राव ने सदस्यता और आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सहीम, संजीव राव, म. हनीफ अंसारी, नेयाजूल, संतोष राम, राजन पाण्डेय, दीपक कुमार. सुशील श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, राजकुमार राम तथा पूर्व उपाध्यक्ष नीरज बरनवाल, शंकर कुमार राव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Post