AMIT LEKH

Post: गन्ने के खेत में एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या, शव बरामद

गन्ने के खेत में एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या, शव बरामद

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा : 

गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव बराबर, जांच में जुटी पुलिस

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गन्ने के खेत में एक व्यक्ति की शव मिलने से सनसनी फैल गई। 05 जनवरी 25 को बेतिया पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि मझौलिया थाना अंतर्गत लाल सरैया कॉलोनी अंतर्गत गन्ने के खेत में प्रदीप साहनी पिता रामाज्ञा साहनी ग्राम जोकटिया बड़ा मलाही टोला वार्ड नंबर 12 थाना मझौलिया जिला पश्चिमी चंपारण का गला दबा करके हत्या कर दिया गया है।

फोटो : मोहन सिंह

इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का अवलोकन किया एवं मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु GMCH बेतिया भेजा गया। कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु घटनास्थल पर ही पुलिस अधीक्षकसे के द्वारा SIT टीम का गठन कर साइंटिफिक एवं प्रोफेशनल तरीके से अपराधी को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान घटनास्थल पर FSL/ डॉग स्क्वाड/DIU की टीम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 01 थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

“बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण के संधारण में अपने सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है”

Comments are closed.

Recent Post