AMIT LEKH

Post: पूर्वी चम्पारण में जमीन के एक टुकड़े के लिए भाई ने कर दिया भाई का खून

पूर्वी चम्पारण में जमीन के एक टुकड़े के लिए भाई ने कर दिया भाई का खून

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

दरपा थाना अन्तर्गत तिनकोनी गांव में बीती रात जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद ने एक भयानक रूप ले लिया

भाई ने ही भाई को मारा सीने में तीन गोली

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चम्पारण जिला के दरपा थाना अन्तर्गत तिनकोनी गांव में बीती रात जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद ने एक भयानक रूप ले लिया। पंकज सिंह ने अपने सहोदर भाई सुशील सिंह को सीने में गोली मार दी। घटना के समय सुशील अपने खेत में काम कर रहा था। गंभीर रूप से घायल सुशील को तुरंत मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंकज को उसके घर से छह गोली और एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों भाई पिछले कुछ समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद कर रहे थे। सुशील के पड़ोसी राम किशोर ने बताया, ‘मुझे नहीं लगता था कि मामला इतना बढ़ जाएगा। दोनों भाई बचपन से ही एक-दूसरे के साथ खेलते-कूदते रहे हैं।’ इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सुशील के परिवार वाले सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Recent Post