AMIT LEKH

Post: फरार चल रहे हैं अभियुक्त के घर पर फेनहारा पुलिस ने लगाया इश्तेहार

फरार चल रहे हैं अभियुक्त के घर पर फेनहारा पुलिस ने लगाया इश्तेहार

बता दे की वर्ष 2019 में नसिअख्तर के परिजनों के द्वारा कयामुद्दीन के परिवार को मारपीट किया था। जिसमे कयामुद्दीन ने फेनहारा थाना में तबरेज सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया था

✍️संवाददाता कमलेश कुमार भगत

– अमिट लेख

फेनहारा, (पूर्वी चम्पारण)। पुलिस के द्वारा क्षेत्र के जमुनिया गांव में मारपीट के एक मामले के नामजद अभियुक्त तबरेज के घर फरार होने के कारण सोमवार को इश्तेहार चिपकाया है।फरार आरोपी जमुनिया गांव के नसी अख्तर के पुत्र तबरेज आलम है।

सूत्र की माने तो तबरेज देश छोड़ कर फरार है। बता दे की वर्ष 2019 में नसिअख्तर के परिजनों के द्वारा कयामुद्दीन के परिवार को मारपीट किया था। जिसमे कयामुद्दीन ने फेनहारा थाना में तबरेज सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया था। जिसमे तबरेज के घर पर आज पुलिस ने इस्तेहार चिपकाया हैं। वही थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि तबरेज आलम पर थाना में कांड संख्या 46/19 दर्ज हैं। इस मे मामले में कोर्ट के द्वारा इस्तेहार जारी किया था जिस के बाद कार्रवाई किया गया है। वही मौके पर दारोगा राजीव कुमार, चौकीदार नवल सिंह, चौकीदार मुनिलाल सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

Recent Post