AMIT LEKH

Post: प्रेस क्लब महराजगंज का शपथ ग्रहण समारोह

प्रेस क्लब महराजगंज का शपथ ग्रहण समारोह

प्रेस क्लब ऑफ महाराजगंज कॉन्सिल ऑल तहसील इकाई का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया

✍️ ब्यूरो, तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
निचलौल, (महाराजगंज)। निचलौल में सोमवार को शगुन मैरिज हाल में प्रेस क्लब ऑफ महाराजगंज कॉन्सिल ऑल तहसील इकाई का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिले के संरक्षक व पदाधिकारियों की उपस्थिति में नए कार्यकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सहायक निदेशक स्काउट हरीश चंद्र श्रीवास्तव विशिष्ट, अतिथि बीएसएस कॉलेज के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी, साहित्यकार कवि आलोक शर्मा, जिला सचिव स्काउट गाइड संजय मिश्रा द्वारा मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने अपने सम्बोधन में बदलते परिवेश की पत्रकारिता, उसके आयाम नैतिक जिम्मेदारी तथा कर्तव्यों के निर्वहन को रेखांकित किया। कहा कि पत्रकार समाज और जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का काम करता है। शासन की उपलब्धियों और खामियों को उजागर करता है। समाज को दिशा देने का एक सशक्त माध्यम है, लोकतंत्र में मीडिया और समाज का माध्यम एक सेतु के समान है! तदुपरान्त संगठन के जिलाध्यक्ष आशीष शुक्ल ने निर्वाचित कार्यकारिणी के संरक्षक असलम सिद्दीकी, दुर्गा प्रसाद गुप्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, आनन्द गुप्ता महा मन्त्री, सर्वेश गुप्ता संगठन मंत्री, ओमकार कसेरा सयुंक्त मंत्री, आकाश कश्यप कार्यक्रम सदस्य, सुनील पाण्डेय, आशुतोष दृवेदी, अनिल जायसवाल, बैज नाथ पासवान, छेदी लाल गुप्त को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। संगठन के संरक्षक राहुल त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, अमितेश त्रिपाठी, जिला महामंत्री बृजेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष बृजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनुज शुक्ला, सयुंक्त मन्त्री अंगद शर्मा व shatrunjay सिंह ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन के मूल्य उद्देश्यों को परिभाषित किया!समारोह का संचालन अरविन्द सरस ने किया। इस दौरान छेत्र के gadmanya लोग मौजूद रहे!

Recent Post