AMIT LEKH

Post: नेपाली कस्तूरी प्रीमियम 290 लीटर शराब को पुलिस ने किया बरामद 

नेपाली कस्तूरी प्रीमियम 290 लीटर शराब को पुलिस ने किया बरामद 

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

कृष्णा स्कार्पियो को किया जप्त

कृष्ण स्कार्पियो को किया जप्त 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर जिले में शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पल्सर पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक स्कॉर्पियो वहां से तस्करी कर नेपाल से लाई जा रही 290 लीटर नेपाली कस्तूरी प्रीमियम शराब बरामद किया है। साथ ही कृष्णा स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया है।

Leave a Reply

Recent Post