AMIT LEKH

Post: बैरिया : भ्रष्टाचार के खिलाफ गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी भाकपा-माले

बैरिया : भ्रष्टाचार के खिलाफ गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी भाकपा-माले

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

बैरिया प्रखंड व अंचल कर्मियों के भर्षटाचार के विरुद्ध गुरूवार से अनिश्चित कालीन धरना भाकपा-माले करेगी 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बैरिया प्रखंड व अंचल कर्मियों के भर्षटाचार के विरुद्ध गुरूवार से अनिश्चित कालीन धरना भाकपा-माले करेगी। जनता के साथ लुट पर चुप नहीं बैठेंगे परिणाम चाहे जो भी हो। उक्त बाते भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य और अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव भाकपा-माले अंचल सचिन सुरेंद्र चौधरी और मुखिया महासंघ बैरिया के अध्यक्ष और भाकपा-माले नेता नवीन मुखिया ने कहा। नेताओ ने कहा कि बैरिया में प्रखंड,अंचल,मनरेगा, बिजली,आंगनबाड़ी,लेबर (येलियो) सप्लाई,इफको,बिजली, एफसीआई के गोदाम प्रबंधक,आंगन बड़ी कार्यालय व कृषि कार्यालय आदि कार्यालय के अधिकारियों,कर्मियों के भाराष्ट्रचार ,मनमानी व जनता को लूटने के विरुद्ध गुरु वार से प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा की जब तक जनता की समस्याओं का निजात नही मिल जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। नेताओं ने कहा नीतीश सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार में तब्दील हो गई है। ऐसे में संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। नेताओं ने कहा इसके लिए गांव गांव में बैठकें और लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार भी किया गया है। जनता में काफी सपोर्ट मिल रहा है।

Leave a Reply

Recent Post