AMIT LEKH

Post: कटहरी से पोखर भिंडा जानेवाली सड़क रोज बजा रही खतरे की घंटी

कटहरी से पोखर भिंडा जानेवाली सड़क रोज बजा रही खतरे की घंटी

स्थानीय लोगों की धमा चौकड़ी इस सड़क पर सूर्य के पौ बाहर होने के साथ हीं शुरू हो जाती है। ऐसे में सड़क की जर्ज़रता से दो चार होते हुये लोगों को अपने अपने ठिकाने तक पहुँचने का मामला इस सड़क पर दुष्कर होने के साथ हीं साथ दुर्घटनाओं को जन्म देने का कारण बनने लगा है

✍️ एस. डेनियल
– अमिट लेख
कटहरी बाजार, (महराजगंज)। कटहरी-कामता मार्ग से प्रतिदिन साइकिल से लेकर बस से हजारो लोग सफर करते है। स्थानीय प्रमुख स्थलों तक आवागमन करने का यह प्रमुख मार्ग है। बताते चलें कि यह सड़क कटहरी बाजार से पोखरभिंडा तक जाती है। स्थानीय लोगों की धमा चौकड़ी इस सड़क पर सूर्य के पौ बाहर होने के साथ हीं शुरू हो जाती है। ऐसे में सड़क की जर्ज़रता से दो चार होते हुये लोगों को अपने अपने ठिकाने तक पहुँचने का मामला इस सड़क पर दुष्कर होने के साथ हीं साथ दुर्घटनाओं को जन्म देने का कारण बनने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन कि अवहेलना और उदासीनता का परिचायक बने इस सड़क के मरम्मति का सवाल बड़ा हीं जटिल प्रतीत होने लगा है।

वहीँ इस सड़क के किनारे स्थापित ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परमानन्द शर्मा के अनुसार कटहरी-पोखरभिंडा सड़क की जर्ज़रता दिन ब दिन ख़तरनाक होने लगा है। इस सड़क पर आम लोगों के अलावा देश के भविष्य का निर्माण करने वाले सेकड़ो छात्र-छात्राओं का रोज़ाना आवागमन होता है। सड़क के खस्ताहाल में दुर्घटना की सम्भावना तब बढ़ जाती है, जब कोई बड़ी गाड़ी गुजरती है। स्कूली बच्चों के परिजन भी अपने-अपने बच्चों के स्कूल से सकुशल वापसी को ले निरंतर चिंतित रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना इस सड़क पर होती रहती है तथा इस टूटी सड़क पर यातायात करने से गाड़ियों का भी बुरा हाल हो जाता है। तमाम जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

Comments are closed.

Recent Post